Bhubaneswar Congress Protest : ओडिशा की राजधानी (Capital of Odisha) भुवनेश्वर में 27 मार्च को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन (Congress Protest) ने हिंसक रूप ले लिया. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार (Molestation With Women) पर जांच कमेटी (Investigating Committee) बनाने की मांग और कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) के सदन से निलंबित किए जाने को लेकर हो रहा यह विरोध प्रदर्शन अचानक झड़प में बदल गया. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प देखी गई. पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी और महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा.
#BhubaneswarCongressProtest #LathichargonCongressLeaders #OdishaAssemblyChaos#OdishaCongress #suspendedOdishaCongressMLAs #CongressMLAsspendnightinassembly #crimesagainstwomen #BhubaneswarProtest #Congress #Congressworkersandpolice #OdishaCongress
~HT.97~PR.87~PR.342~ED.107~